नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष पेड्रो सांचेज़ के बीच सोमवार को वडोदरा में लक्ष्मी विलास पैलेस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई है.
प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा कि वडोदरा में प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ के साथ सार्थक चर्चा हुई. हमने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-स्पेन संबंधों में प्रगति का जायजा लिया। हम अपने द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से व्यापार, वाणिज्य, संस्कृति, नवाचार, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में और अधिक गति लाना चाहते हैं.
In Vadodara, held productive discussions with the President of the Government of Spain, Mr. Pedro Sánchez. We took stock of the progress in India-Spain relations across diverse sectors. We wish to add even more momentum in our bilateral ties, especially in trade, commerce,… pic.twitter.com/UmpeAuHTqz
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2024
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, आईटी और नवाचार, रक्षा, सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, फार्मा, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्रों सहित संबंधों के संपूर्ण स्पेक्ट्रम पर सार्थक चर्चा की.
हिन्दुस्थान समाचार