जगदलपुर: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन एक नवंबर से किया जाएगा. बस्तर ओलंपिक में एथलेटिक खेल में 100 मीटर, 200 मी, 400 मी दौड़, लंबीकूद, ऊंचीकूद, शॉटपूट, डिस्कस थ्रो, जैवेलिन थ्रो एवं रिले रेस इस प्रकार नौ अलग-अलग विधा में खिलाड़ी भाग लेंगे. इसके अतिरिक्त तीरंदाजी इंडियन राउण्ड 30 मीटर, 50 मीटर, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराते, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल एवं रस्साकसी खेल शामिल होंगे. हॉकी तथा वेटलिफ्टिंग सीधे जिला स्तर से प्रारंभ होंगे। शेष सभी खेल में विकासखण्ड स्तर से प्रतियोगिता होगी.
रस्साकसी प्रदर्शनात्मक होगी, जो सीनियर वर्ग में महिलाओं के लिए आयोजित की जाएगी. जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग में बालक-बालिकाएं एवं महिला-पुरुष भाग लेंगे. प्रदेश के गृह एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस ओलंपिक में भाग लेने के लिए अब तक डेढ़ लाख से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन करा लिया है। इसमें प्रतिभागियाें के पंजीयन के लिए 30 अक्टूबर अंतिम तिथि तय की गई है. बस्तर ओलम्पिक के लोगो और मस्कट का अनावरण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जल्द करेंगे.
खेल संचालक तनुजा सलाम ने बताया कि अब तक बस्तर ओलम्पिक के लिए 77 हजार 74 पुरुष एवं 74 हजार 704 महिलाओं को मिलाकर कुल एक लाख 50 हजार 778 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन करा लिया है. इसमें पंजीयन के लिए 30 अक्टूबर अंतिम तिथि तय की गई है. बस्तर संभाग के सभी सात जिलों बस्तर, कांकेर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर एवं बीजापुर में विकासखण्ड स्तरीय आयोजन 1 नवम्बर से 20 नवम्बर के मध्य सम्पन्न होंगे. जिला स्तरीय आयोजन 21 से 26 नवम्बर के मध्य सम्पन्न होंगे. संभाग स्तरीय आयोजन दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में संभावित है.
हिन्दुस्थान समाचार