नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को 25 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है.
BJP fields Santuk Marotrao Hambarde as its candidate for Nanded Lok Sabha by-election. pic.twitter.com/8JsXDnxXof
— ANI (@ANI) October 28, 2024
इसमें भाजपा ने वसई से स्नेहा दुबे, बोरीवली से संजय उपाध्याय, वर्सोवा से भारती लावेकर, घाटकोपर पूर्व से पराग शाह, लातूर सिटी से अर्चना चाकुरकर, और कराड उत्तर से मनोज घोरपड़े को चुनाव मैदान में उतारा है.
BJP releases the third list of candidates for upcoming #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/POctinifAq
— ANI (@ANI) October 28, 2024
इसके अलावा भाजपा ने नागपुर पश्चिम से सुधाकर कोहले, नागपुर सेंट्रल से प्रवीण दटके, और नागपुर उत्तर से मिलिंद माने को उम्मीदवार बनाया है.
इसके साथ ही भाजपा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 146 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. महाऱाष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा.
हिन्दुस्थान समाचार