रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को धनतेरस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
समस्त प्रदेशवासियों को खुशी और उल्लास के पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में आरोग्य और समृद्धि लाए, अन्नदाता साथी सदैव धन-धान्य से भरपूर रहें, हमारा छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे, यही कामना है।
साथ ही आप सभी के… pic.twitter.com/10aCHG0JMJ
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 29, 2024
मुख्यमंत्री साय ने धनतेरस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा है कि धनतेरस से पांच दिन तक चलने वाले दीपावली पर्व की शुरूआत हो जाती है. इस दिन धन, समृद्धि और ऐश्वर्य के लिए धन के देवता कुबेर के साथ-साथ आरोग्य के लिए भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों से अपील किया है कि हमारे छत्तीसगढ़ के स्थानीय कुम्हारों, शिल्पकारों जैसे हुनरमंदों और महिला समूहों, छोटे व्यवसायियों से दिया एवं अन्य सामानों को क्रय कर उनकी दीवाली भी खुशहाल बनायें. मुख्यमंत्री श्री साय ने धनतेरस पर प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि धनतेरस का त्यौहार सबके जीवन में खुशहाली और आरोग्य लेकर आए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: क्यों मनाते हैं धनतेरस का पर्व? क्या है इसका महत्व और पौराणिक मान्यताएं?