नई दिल्ली: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीयमंत्री किरेन रिजिजू आज और कल अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. दोनों आज सुबह राजधानी के पालम तकनीकी हवाई अड्डे से तवांग के लिए रवाना हो गए.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स हैंडल पर यह जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, ”अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली से तवांग के लिए प्रस्थान. सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ बातचीत करने और बहादुर भारतीय सेना अधिकारी मेजर रालेंगनाओ बॉब खाथिंग को समर्पित एक संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं.”
हिन्दुस्थान समाचार