रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में नामांकन वापसी की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. अंतिम दिन एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस लिया, जिसके बाद अब कुल 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं.
उल्लेखनीय है कि इस उपचुनाव में कुल 46 उम्मीदवाराें ने नामांकन दाखिल किया था। संवीक्षा के बाद इनमें से 34 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध पाए गए थे. मंगलवार को तीन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया था, जबकि आज एक और अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन वापस लिया. अब नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और चुनावी रण में 30 उम्मीदवार ही बने रहेंगे.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल करने का समय निर्धारित थी. वहीं उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस लिए. उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है और इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
हिन्दुस्थान समाचार