रायपुर: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है. राज्य स्थापना दिवस की चौबीसवीं वर्षगांठ के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि-छत्तीसगढ़ राज्य आज हम सबके समन्वित प्रयास से प्रगति पथ पर निरन्तर अग्रसर है.
उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम अपनी लोक-संस्कृति, लोक-कला और लोक-परम्परा को संरक्षित रखते हुए विकास पथ पर आगे बढ़े एवं मन, वचन और कर्म से छत्तीसगढ़ राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कृत संकल्पित हों.
हिन्दुस्थान समाचार