दंतेवाड़ा: जिले के श्यामगिरी गांव में धर्मांतरण के मामले काे लेकर छत्तीसगढ़ युवा मंच के नरेंद्र भवानी का आरोप है कि इसाई धर्म को मानने वाले लोगों के घरों में घुस कर उन्हें बेरहमी से मारा गया है. यह कोई सामान्य घटना नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा षड्यंत्र है. नरेंद्र भवानी ने शुक्रवार काे बयान जारी कर कहा कि एक महिला रामबती का गला दबाया गया. उसके हाथ पैर में भी मारा गया. इसके साथ कुल 13 लोगों की पिटाई की गई थी. जिसमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, अन्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। जब इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो जवान भी मौके पर पहुंचे, जिन्हें रोक दिया गया था. पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया था। नरेंद्र भवानी का आरोप है कि यह एक सोचा-समझा षड्यंत्र है.
उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर काे दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ था. उस समय ऐसी जानकारी मिली थी कि इस गांव के करीब 8 से 10 परिवार के सदस्यों ने मूल धर्म छोड़ दिया है, वे इसाई धर्म को मान रहे हैं. इन्हीं के साथ गांव वालों की बैठक रखी गई थी. इस बैठक में बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच मार-पीट हो गई थी. जिसमें एक महिला बेसुध हो गई थी, वहीं कुछ लोग घायल भी थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने धान की कटाई को लेकर विवाद होना बताते हुए उन्होंने कहा था कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है.
हिन्दुस्थान समाचार