जगदलपुर: बस्तर ओलंपिक 2024 के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं 15 नवम्बर तक आयोजित होनी है, जिसके तहत बस्तर जिले के विभिन्न विकासखंडों में 5 नवंबर से विकासखण्ड के अंतर्गत जोनस्तरीय प्रतियोगिता प्रारंभ होगी. जिन खिलाड़ियों ने बस्तर ओलंपिक 2024 के लिए अपना पंजीयन कराया है, वे खिलाड़ी अपने विकासखंड की जोनस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे. जोनस्तर पर एथलेटिक्स, कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, रस्साकसी, कराते और आर्चरी, की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, जोन स्तर के विजेता विकासखंड स्तर पर भाग लेंगे. विकासखंड के विजेता जिला स्तर पर भाग लेंगे, और जिला स्तर के विजेता संभागस्तर पर भाग लेंगे. जिला स्तर पर हॉकी एवं वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिता सीधे आयोजित की जाएगी.
सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग,जिला बस्तर ने बस्तर ओलंपिक 2024 के लिए पंजीकृत सभी खिलाड़ियों से अनुरोध किया है, कि जिन खिलाड़ियों ने बस्तर ओलंपिक 2024 के अंतर्गत जहां से भी पंजीयन कराया है, वह अपने ब्लॉक के जोनस्तर पर शामिल होकर, इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने, जोन स्तर होने के पश्चात विकासखंडस्तरीय आयोजन होगा, जिसमे जोनस्तर से विजेता खिलाडी भाग लेंगे, विकासखंड के विजेता होने के पश्चात खिलाड़ी जिलास्तर पर शामिल हो सकेंगे. किसी भी खिलाड़ी को जिलास्तर सीधे प्रवेश नहीं दिया जाएगा, सिर्फ हाकी और वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ी सीधे जिला स्तर पर शामिल हो सकेंगे. सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वह बस्तर जिले में 5 नवंबर से विभिन्न विकास खंडों के जोन स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल हो.
नगर निगम जगदलपुर एवं नगर पंचायत बस्तर के खिलाड़ी जगदलपुर विकासखंड एवं बस्तर विकासखंड में शामिल हो सकेंगे. इसके लिए नगर निगम द्वारा जोन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. नगर निगम क्षेत्र एवं बस्तर नगर पंचायत क्षेत्र के खिलाडियो से नगर निगम कार्यालय अथवा जनपद पंचायत से संपर्क कर प्रथम चरण की प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा गया है.
हिन्दुस्थान समाचार