रांची: झारखंड के कई जिलों में शनिवार सुबह 9.20 बजे भूंकप के झटके महसूस किये गये. राजधानी रांची, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गयी है. झारखंड के खरसावां जिले से 13 किलोमीटर दूर इलाके में भूकंप का एपिसेंटर पाया गया. भूकंप से धरती करीब पांच सेकेंड तक हिलती रही. इस दौरान लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटकों से जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है.
हिन्दुस्थान समाचार