वाशिंगटन: संयुक्त राज्य अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जुबानी जंग दिलचस्प हो गई. दोनों मतदाताओं के सामने एक-दूसरे को कमतर आंक रहे हैं.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर की अनुसार कमला हैरिस और डोनाल्ड जे. ट्रंप ने शुक्रवार को रूस और यूक्रेन के युद्ध पर अपनी राय रखी. ट्रंप ने कहा कि वह अगर चुनाव जीते तो यूक्रेन में युद्ध समाप्त होगा. अगर वह राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता. वह चुनाव जीते तो तृतीय विश्व युद्ध को नहीं होने देंगे.
उल्लेखनीय है कि कमला हैरिस पहले ही कह चुकी हैं कि ट्रंप अगर राष्ट्रपति होते तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब तक कीव में होते. ट्रंप यह क्यों नहीं समझते कि पुतिन किसी के सगे नहीं. पुतिन खुद के लिए ट्रंप को भी धोखा देने से भी नहीं चूकेंगे.
कमला हैरिस ने कहा, ट्रंप अमेरिकियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करते हैं
कमला हैरिस ने विस्कॉन्सिन में पत्रकारों से कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं. अमेरिका को एक ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है, जो आदर्श बनने की हमारे लोगों और बाकी दुनिया के प्रति हमारी जिम्मेदारी एवं भूमिका को समझे। वह राष्ट्रपति बनने पर अपने विरोधियों की बात सुनेंगी. ट्रंप अपना पूरा समय अमेरिकियों को एक-दूसरे पर उंगली उठाने के लिए उकसाने में बिताते हैं. वह अपने राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने का षड्यंत्र रचते हैं. ट्रंप राजनीतिक विरोधियों को अपना दुश्मन मानते हैं. हमेशा बदला लेने की फिराक में रहते हैं. हैरिस ने कहा कि वह लोकतंत्र में भरोसा करती हैं. वह अपने मंत्रिमंडल में रिपब्लिकन नेता को भी शामिल करेंगी. उन्होंने कहा कि उनके और ट्रंप के बीच यही बड़ा फर्क है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हैरिस की आर्थिक नीतियां आपदा, वह जीते तो चमत्कार करेंगे
डोनाल्ड ट्रंप ने मिशिगन के डेट्रॉयट में कहा कि कमला हैरिस की आर्थिक नीतियां आपदा हैं. अगर वह चुनाव जीतते हैं तो नए आर्थिक चमत्कार करेंगे. अमेरिकी उत्पादों के निर्माण एवं उनकी खरीद को बढ़ावा देंगे. अमेरिकी नागरिकों को नौकरी दी जाएगी. उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि हैरिस के विफल आर्थिक एजेंडे ने हाल में प्राइवेट सेक्टर की लगभग 30,000 नौकरियां और पिछले कुछ समय में विनिर्माण क्षेत्र की लगभग 50,000 नौकरियां खत्म कर दीं. हैरिस की आर्थिक नीतियां राष्ट्र को बर्बाद कर रही हैं.
हिन्दुस्थान समाचार