अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस लार्नू वन क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/qu0LDFviWZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2024
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि शांगस लार्नू के वन क्षेत्र में चल रहे अभियान में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं. संभवतः एक और आतंकवादी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसा हुआ है. इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया था. जब सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
हिन्दुस्थान समाचार