नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता, सबसे बड़े प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंच रहे हैं. वो राज्य के दो स्थानों पर भाजपा की विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यह जानकारी भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा की है.
भाजपा के अनुसार, पार्टी के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11ः30 बजे गढ़वा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो चाईबासा पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री चाईबासा में दोपहर तीन बजे भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे.
एक रोज पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार से मुक्ति का चुनाव है. यह चुनाव झारखंड के विकास का चुनाव है. यह चुनाव माटी-रोटी-बेटी बचाने का चुनाव है. यह चुनाव झारखंड को नक्सलवाद और घुसपैठियों से मुक्त करने का चुनाव है। यह चुनाव चुनाव समृद्ध झारखंड बनाने का चुनाव है.
हिन्दुस्थान समाचार