कांकेर: इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा के आदेशानुसार जिला शाखा कांकेर में प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस संबंध में जिला शाखा के सदस्यों की अंतिम रूप से प्रकाशित सूची तैयार हो चुकी है. जिले में पंजीकृत संरक्षण, उप संरक्षक व आजीवन सदस्यों को सूचित किया जाता है कि कलेक्टर और अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के आदेशानुसार 13 नंवबर को 11 बजे से पीएम नरहरदेव उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया जाएगा. उक्त बैठक में जिला प्रबंध समिति के गठन की कार्रवाई की जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार