जगदलपुर: बस्तर संभाग में मौसम का मिजाज बदल रहा है, शुष्क हवाओं के कारण रात में अब ठंड बढने लगी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. नवंबर में बारिश की गतिविधि सामान्य से कम रहने की संभावना है. रविवार को जगदलपुर शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 17.6 डिग्री दर्ज किया गया। रात का पारा सामान्य से डेढ़ डिग्री ज्यादा था.
बताया जा रहा है कि अभी उत्तरी हवाओं के प्रभाव के चलते न्यूनतम तापमान आने वाले दिनों में तेजी से नीचे जाएगा. नवंबर अंत तक न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. बस्तर जिला मुख्यालय में गुलाबी ठंड के बढ़ने के साथ ही मार्निंग वाक में निकलने वालाें की संख्या बढ़ने लगी है. वहीं बस्तर संभाग के ग्रामीण इलाकाें में इन दिनाें धान की कटाई जारी है, इस बीच सुबह घने काेहरे के साथ ठंड बढने़ से कटाई के काम कुछ देरी से शुरू शाे रहा है। रात में ठंड महसूस हो रही है, लेकिन दिन में गर्मी का अहसास बना हुआ है.
हिन्दुस्थान समाचार