जगदलपुर: भाजपा के बस्तर सांसद महेश कश्यप ने साेमवार काे प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार पर लगाये जा रहे मिथ्या आरोपों पर उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार को आज तक बर्दाश्त नहीं कर पा रही है, इसी लिए छटपटा रही है, इसी छटपटाहट में अनर्गल मनगढ़ंत मिथ्या बातों का प्रचार कर सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. कांग्रेस बस्तर में धर्मांतरण मंतातरण कर जबरन लोगो को भड़का कर बस्तर के शांत माहौल को अशांत करने का काम कर रही है. भ्रामक और मिथ्या प्रचार कर आप श्रेष्ठ नहीं बन सकते, इसके लिए काम करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम कर रहे हैं, लगातार लोगों को भड़काने और लड़ाने का काम कर रहे हैं. प्रदेश में जहां भी अपराध और तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है, उसकी जड़ में कांग्रेस ही है। लोहारीडीह कांड में भी बार-बार गांव में अशांति फैलाने और दो समूहों को लड़वाने का काम कांग्रेस कर रही है। कश्यप ने कहा कि 2026 तक बस्तर में लाल आतंक का साया समाप्त होगा.
सांसद महेश कश्यप ने कहा कि दामाखेड़ा में कबीरपंथ ही नहीं समूचे प्रदेश के आस्था के केंद्र में हमला करने वाला भी कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता निकला है. इसका प्रमाण स्वयं प्रकाश मुनि साहब के फेसबुक के पोस्ट में है. प्रकाश मुनि साहेब ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस बात का उल्लेख किया है कि इस घटना में भी अपराधी सरपंच पति कांग्रेस पार्टी का ही कार्यकर्ता है। प्रकाश मुनि साहब ने स्पष्ट यह आरोप लगाया है कि दामखेड़ा की घटना को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. कांग्रेस के इस कृत्य की जितनी भर्त्सना की जाय, कम है। इसी तरह आपने देखा कि बलौदाबाजार में किस तरह योजनाबद्ध तरीके से कलेक्टर और एसपी कार्यालय जलाये गये। इस प्रकरण में कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव के साथ-साथ सैकड़ों कांग्रेसी जेल में बंद हैं। महीनों बाद भी किसी अदालत ने इन्हें अगर जमानत देने लायक भी नहीं पाया है तो समझा जा सकता है कि इनके खिलाफ साक्ष्य कितने मजबूत हैं. इसी तरह सूरजपुर में पुलिस अधिकारी की पत्नी और बच्चे की जघन्य हत्या करने वाला एनएसयूआई का जिला महासचिव था तथा एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष भी, इस घृणित कृत्य में जिम्मेदार था.
कश्यप ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश में अशांति, अराजकता और आतंक फैलाने और फिर उस आग पर अपना हाथ सेंकने की छूट हम बिल्कुल नहीं दे सकते। कांग्रेस के नेता और उनसे संबंधित अधिकारियों पर कोयला घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी घोटाला, महादेव घोटाला आदि के आरोप हैं, कांग्रेस अब एक गिरोह में बदल चुकी है. दामाखेड़ा की कबीरपंथ के आचार्य के निवास में हुए हमले की हम घोर भर्त्सना करते हैं, और इसके पीछे के षड्यंत्र की पता लगा कर दोषियों को चाहे वह कितना ही बड़ा कांग्रेसी क्यों न हो, सलाखों के पीछे भिजवाये बिना भाजपा चैन से नहीं बैठेगी. उन्हाेने कहा कि विष्णुदेव सरकार लगातार प्रदेश में उन्नति और भाईचारा की सरकार कायम कर रही है, जो इन कांग्रेसियों को पच नहीं रहा है और अनर्गल भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। विष्णु देव की सरकार निष्पक्ष और शानदार काम कर रही है, आने वाले निगम, पंचायत चुनाव में जनता इनको इनकी वास्तविक स्थिति से अवगत करायेगी, जनता सब जानती है.
हिन्दुस्थान समाचार