धमतरी: सीईओ जिला पंचायत ने चार नवंबर को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली. इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय डा शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में आज आयोजित होने वाले राज्योत्सव के जिलास्तरीय कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की. कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई, पेयजल, बैठक व्यवस्था, बिजली, शौचालय, पार्किंग, मंच, साज-सज्जा, स्टाल इत्यादि के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और समय पर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए. बैठक में अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
सीईओ ने बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए. इसके साथ ही जनसमस्या निवारण शिविर, जनदर्शन में प्राप्त प्रकरणों का निराकरण भी समय सीमा में करने कहा. उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करने, समग्री शिक्षा के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीर्घ और गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. साथ ही जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल प्रमाणीकरण, अपूर्ण टंकियों की स्थिति इत्यादि के बारे में भी बैठक में चर्चा की गई. प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि पात्र हितग्राहियों को प्रदाय करने के निर्देश कृषि विभाग को दिए। साथ ही नये राशनकार्डों को पात्र हितग्राहियों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारी को सीईओ ने निर्देशित किया। सीईओ ने बैठक में महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी, मछलीपालन, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए.
राज्योत्सव में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, लगेंगे स्टाल
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पांच नवंबर को शाम चार बजे से स्थानीय डा शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए विभागीय स्टाल लगाए जाएंगे. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर शिरकत करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सिहावा अंबिका मरकाम, विधायक धमतरी ओंकार साहू उपस्थित रहेंगे. साथ ही महापौर नगरपालिक निगम धमतरी विजय देवांगन और जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में खरतुली स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य और सरहुल लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह द्वारा फसल चक्र परिवर्तन और जल जगार लोक नृत्य तथा दिव्यांग बच्चों द्वारा फैशन शो प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विभागीय स्टालों का अवलोकन तथा हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण, जल कलश एवं दीप प्रज्जवलन किया जाएगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकर प्रकाश द्वारा स्टार नाईट का आयोजन भी प्रदाय किया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार