जगदलपुर:. इस वर्ष 1 नवंबर को दिवाली के त्योहार के चलते राज्योत्सव का मुख्य समारोह आयोजित नहीं हो पाया. इसके बदले राज्य सरकार ने प्रदेश के हर जिले में आज राज्योत्सव समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है. सभी जिलों में इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. बस्तर संभाग के सभी सातों जिलों की तो यहां के समारोह के लिए भी सरकार ने मुख्य अतिथि तय कर दिए है. बस्तर जिले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सुकमा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, दंतेवाड़ा में सांसद महेश कश्यप, कांकेर में सांसद भोजराज नाग, नारायणपुर में सांसद देवेन्द्रप्रताप सिंह, कोण्डागांव में बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष लता उसेंडी, बीजापुर में विधायक विक्रम उसेंडी मुख्य अतिथि होंगे. समारोह के दौरान राज्य की संस्कृति से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इसके साथ ही जिले के बाहरी कलाकारों को भी मंच दिया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार