रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में उत्तर भारतीय, बिहारी, भोजपुरी समाज सहित सभी प्रदेशवासियों को 4 दिवसीय छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है.
“जय छत्तीसगढ़ महतारी, तेरी महिमा न्यारी है”
संवरते छत्तीसगढ़, नई ऊंचाईयों पर बढ़ते छत्तीसगढ़ को प्रदर्शित करते इस वीडियो को जरूर देखें…#संवर_रहा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/lbqwUmHCXP
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 5, 2024
श्री साय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि छठ पूजा आज से नहाय-खाय के साथ शुरू हो रही है. छत्तीसगढ़ में सूर्य उपासना और छठी मईया के पूजन का यह पर्व अगले 4 दिनों तक धूमधाम से मनाया जायगा. नहाय-खाय के साथ शुरू होकर यह पर्व खरना, संध्या अर्घ्य, प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ समाप्त होगा. मुख्यमंत्री ने छठी मइया से प्रार्थना करते हुए कहा है कि छठ पर्व सब के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आए.
राज्यपाल रमेन डेका ने भी छठ पूजा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने कहा है कि “सूर्य उपासना का यह पर्व हमें प्रकृति के प्रति प्रेम का संदेश देता है. छठ पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं बल्कि आस्था, विश्वास और प्रकृति के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक भी है. यह पर्व हमारे जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार करने का अवसर देता है. राज्यपाल ने कामना की कि छठ पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में नई ऊर्जा और उमंग का संचार लेकर आएं. सूर्य देव की कृपा से सभी का जीवन स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल हो.
हिन्दुस्थान समाचार