जगदलपुर: बस्तर ओलम्पिक 2024 के तहत संभाग के सातों जिलों में खेल प्रतियोगिता आयोजन के लिए विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु तिथि निर्धारित किया गया है. जिसमें बस्तर जिले में विकासखण्ड बकावण्ड में 6 से 12 नवम्बर तक हाई स्कूल मैदान बकावण्ड, विकासखण्ड बास्तानार में 6 से 9 नवम्बर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिनी स्टेडियम किलेपाल, विकासखण्ड दरभा में 7 से 12 नवम्बर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझीगुड़ा छिंदपाल, विकासखण्ड तोकापाल में 7 से 11 नवम्बर तक हाई स्कूल मैदान तोकापाल और विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा में 7 से 11 नवम्बर तक हाई स्कूल मैदान उसरीबेड़ा में विकासखण्ड बस्तर में 8 से 12 नवम्बर तक लालबहादुर शास्त्री मैदान बस्तर, विकासखण्ड जगदलपुर के अंतर्गत 9 से 14 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम बिलोरी में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. बस्तर जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21-22 नवम्बर को क्रीड़ा परिसर धरमपुरा, इंदिरा प्रियदर्शनिय स्टेडियम जगदलपुर और खेलो इंड़िया हाॅकी प्रशिक्षण केंद्र पंडरीपानी में आयोजित की जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार