नई दिल्ली: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी सफलता के कारण घरेलू शेयर बाजार में भी आज जोरदार तेजी का माहौल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी. बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में कुछ मिनट के लिए शेयर बाजार लाल निशान में भी गिरा, लेकिन इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने तेजी का रास्ता पकड़ लिया। जैसे-जैसे अमेरिका से काउंटिंग के रुझान आते गए, वैसे-वैसे शेयर बाजार की मजबूती बढ़ती गई. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.13 प्रतिशत और निफ्टी 1.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए.
आज के कारोबार में आईटी, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, पावर और यूटिलिटी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही. इसके अलावा बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मेटल और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए. ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया.
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 8 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 452.79 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 444.88 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 7.91 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया.
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,063 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें 3,013 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 961 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं, 89 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,504 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 2,012 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 492 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर बढ़त के साथ और 5 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
बीएसई का सेंसेक्स आज 295.19 अंक की मजबूती के साथ 79,771.82 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक पहले 10 मिनट में ही ओपनिंग लेवल से 310 अंक से अधिक टूट कर 17.51 अंक की कमजोरी के साथ 79,459.12 अंक तक गिर गया. इस गिरावट के बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और आक्रामक अंदाज में लिवाली शुरू कर दी. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के करीब 1 घंटा भर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 1,110.61 अंक उछल कर 1,093.10 अंक की मजबूती के साथ 80,569.73 अंक तक पहुंच गया. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 901.50 अंक की बढ़त के साथ 80,378.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 95.45 अंक उछल कर 24,308.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 100 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 9.25 अंक की कमजोरी के साथ 24,204.05 अंक तक गिर गया. हालांकि इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 324.30 अंक की मजबूती के साथ 24,537.60 अंक तक पहुंचने में सफल रहा. हालांकि आखिरी घंटे में हुई मामूली मुनाफा वसूली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 50 अंक फिसल कर 270.75 अंक की तेजी के साथ 24,484.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 5.41 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 4.48 प्रतिशत, टीसीएस 4.24 प्रतिशत, इंफोसिस 3.96 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 3.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.79 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.65 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.19 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.14 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
हिन्दुस्थान समाचार