जगदलपुर: छग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में अंकिता कश्यप सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर द्वारा केन्द्रीय जेल जगदलपुर में उपस्थित होकर जेल समीक्षा दिवस का आयोजन कर बंदियों के हाल-चाल जानकर उनकी समस्या को सुना गया तथा उनके अधिकारों से अवगत कराया गया. उक्त आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में बंदियों को जेल में रहने के दौरान उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा उन्हें निःशुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता एवं अपील के अधिकार के बारे में बताते हुए उनके विधिक अधिकारो की जानकारी प्रदान की गई.
अंकिता कश्यप द्वारा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा “सुहास चकमा विरुद्ध भारत सघ” में पारित निर्णय के आलोक में जेल अधीक्षक एवं जेल लीगल एड क्लीनिक के अधिवक्ता को उक्त निर्णय में पारित आदेश का पालन किये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया. उक्त विधिक साक्षरता शिविर के दाैरान सहायक जेल अधीक्षक, ए. कुजुर एवं जेल प्रशासन के कर्मचारी एवं जेल में निरुद्ध पुरुष बंदी उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार