Shah Rukh Khan Death Threat: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मुंबई पुलिस के लैंडलाइन फोन पर मिली है. बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.
बांद्रा पुलिस ने लैंडलाइन नंबर पर धमकी भरा कॉल आने के बाद साइबर पुलिस स्टेशन के सहयोग से जांच शुरू कर दी है. इस धमकी के बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 308 (4) और 351 (3) (4) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हालांकि, पुलिस ने इसकी अधिकृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन अब तक की छानबीन में पता चला है कि यह फोन कॉल छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर से की गई थी और कॉल करने वाले का नाम फैजना है. मुंबई पुलिस की एक टीम बुधवार को ही रायपुर के लिए रवाना हो गई है.
हिन्दुस्थान समाचार