बीजापुर: जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत अलग-अलग थाना उसूर एवं गंगालूर क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए तीन आईईडी एवं स्पाइक्स बरामद कर नक्सलियाें के नापाक इरादाें काे नाकाम कर दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा कैंप नांबी से 205 कोबरा, सीआरपीएफ 196 बटालियन और बस्तरिया बटालियन की संयुक्त टीम गुरुवार काे उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुसापुर के लिए रवाना हुई थीं। नांबी कैंप से लगभग 2.5 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में तीन किलोग्राम और 1.5 किलोग्राम वजन के दाे आईईडी बरामद किया गया। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए थे। आईईडी को प्रेशर स्विच सिस्टम का उपयोग करके लगाया गया था। जिसे सीआरपीएफ 205 कोबरा के बीडीएस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सावधानी पूर्वक और सुरक्षित तरीके से बासमद आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया। वहीं एक अन्य मामले में थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत सुरक्षा कैंप मुतवेंडी से डीआरजी, 202 कोबरा एवं केरिपु 85 बटालियन की संयुक्त टीम अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा मुतवेंडी से पीड़िया जाने वाले जंगली रास्तों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए स्पाइक्स एवं आईईडी बरामद किए गए है।️ नक्सलियों के द्वारा लगाए गए स्पाइक्स एवं आईईडी को सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया है। ️अभी भी टीमें अभियान पर है, वापसी उपरान्त विस्तृत जानकारी मिलेगी.
हिन्दुस्थान समाचार