धमतरी: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. पोस्ट आफिस और अंबेडकर वार्ड की सीमा से लगे आमातालाब में उत्तरभारतीय और बिहार से धमतरी आकर बसे लोगों ने सामूहिक पूजा अर्चना की. व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा अर्चना की। पश्चात व्रत खोला. इस अवसर पर समाज के बच्चों और बड़ों ने आतिशबाजी की.
पूजा की समाप्ति के बाद लोगों ने एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी. मालूम हो कि सूर्य को प्रसन्न् करके संतान की मनोकामना तथा परिवार की सुख समृद्धि का पर्व छठ पर्व शहर में बीते सात सालों से मनाया जा जा रहा है. इस अवसर पर समाज के अशोक चौधरी, प्रमिला चौधरी ने बताया कि यह व्रत सूर्य देवता को समर्पित है.व्रतधारी अपने परिवार की दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं. इस अवसर पर राजू गुप्ता, रामकुमार अकेला, सुनीता यादव, प्रकाश झा, अभिषेक चौधरी, विवेक चौधरी, कुंदन यादव, प्रभात यादव, विनोद चौधरी, अनामिका चौधरी, राजेश ठाकुर, सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे. ओम चौधरी ने बताया कि आज उगते सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा की जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार