किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों ने विलेज डिफेंस गार्ड के दो सदस्यों की गोली मार कर हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि ओहिल कुंतवाड़ा निवासी विलेज डिफेंस गार्ड कुलदीप कुमार पुत्र अमर चंद और नजीर अहमद पुत्र मोहम्मद खालिद का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद दोनों की गोलियों से भून दिया.
#WATCH | Jammu | On terrorists killing two Village Defence Guards in Kishtwar, BJP leader Ravinder Raina says, “Coward Pakistani terrorists killed two Village Defence Guards in Kuntwara, Kishtwar. They were kidnapped and killed. This is a serious crime committed by the… pic.twitter.com/84rXdJ40jO
— ANI (@ANI) November 8, 2024
आतंकवादी समूह कश्मीर टाइगर्स ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर दोनों की कथित तस्वीरें साझा की हैं. अधिकारियों ने बताया कि सेना और सुरक्षाबल दोनों के शव को बरामद करने के लिए इलाके में पहुंच गए हैं. साथ ही आतंकवादियों को दबोचने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. सनातन धर्म सभा किश्तवाड़ ने इस घटना के खिलाफ आज किश्तवाड़ बंद का आह्वान किया है.
हिन्दुस्थान समाचार