रायपुर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को धारा 370 को हटाए जाने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे भाजपा विधायकों को मार्शल द्वारा सदन से बाहर करना लाेकतंत्र की हत्या है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार काे ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अशांति बहस करना चाहती है, लेकिन वह कभी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने वाली है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जब से जम्मू कश्मीर में केंद्र द्वारा धारा 370 और 35 ए को हटाया गया है, तब से जम्मू कश्मीर में खुशहाली आई है, अमन चैन स्थापित हुआ है वहां शांति आई है और आतंकवाद की घटनाओं में 70 प्रतिशत की कमी आई है. नागरिकों की मृत्यु में 80 प्रतिशत की कमी आई है और विदेशी नागरिकों के पर्यटन में 300 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का बजट शत-प्रतिशत बढ़ा है और आतंकवाद दो-तीन जिलों में सिमट कर रह गया है। केंद्र शासन द्वारा 80 हजार करोड़ का विशेष पैकेज दिया है और 56 हजार करोड़ का निवेश वहां पर आया है. केंद्र द्वारा यह सब धारा 370 और 35 से हटाने के कारण हुआ, जो कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है. साय ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा विधायकों को मार्शल के द्वारा विधानसभा से बाहर किया गया, यह लोकतंत्र की हत्या है। इसको देश की जनता अवश्य जवाब देगी.
हिन्दुस्थान समाचार