रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीती रात 36 पुलिस अफसरों का स्थानांतरण किया गया है. ट्रांसफर लिस्ट में 11 एडिशनल पुलिस अधीक्षक और 25 डी एस पी शामिल हैं. आदेश के मुताबिक ऋचा मिश्रा एएसपी यातायात दुर्ग बनाईं गईं. उमेश कश्यप बिलासपुर से जांजगीर-चांपा भेजे गए हैं.
राज्य के पुलिस विभाग के उप सचिव डी पी कौशल के हस्ताक्षर से आदेश के अनुसार मेघा टेंभुरकर को सेनानी, 3री वाहिनी अमलेश्वर दुर्ग में पद स्थापना दी गई है. इसी प्रकार उमेश कश्यप जांजगीर-चांपा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शैलेंद्र कुमार पांडेय को धमतरी का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गरिमा द्विवेदी को गरियाबंद का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,मोनिका ठाकुर बालोद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ऋचा मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग, राजेंद्र जायसवाल को बिलासपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, निमिषा पांडेय को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सारंगढ़, यूलैंडन यार्क को बीजापुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उद्यन बेहार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर तथा दिनेश कुमार सिन्हा को कांकेर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार