सुकमा: नाबालिक बालिका के साथ प्रेम प्रसंग कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाले फरार आरोपित को पुलिस ने गुरुवार देर शाम गिरफ्तार किया है. आरोपित को आज शुक्रवार न्यायिक अभिक्षा में जेल भेज दिया गया.
आरोपित नाबालिक बालिका को प्रेम प्रसंग शादी का झांसा देकर उसके विगत कई माह से दुष्कर्म कर रहा था। नाबालिक केगर्भवती होने पर इसकी जानकारी मां को लगी।नाबालिक बालिका की मां ने अपनी पुत्री के साथ पुसपाल थाने 5 नवंबर इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस संबंध में प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर थाना पुसपाल में अपराध क्रमांक 10 / 24 धारा 376(3),376(2)(ढ) भा द वि 04,06 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित की पता तलाशी की गई . फरार आरोपित बलराम नागेष उर्फ बोला पिता स्व. कमलसिंह नागेष 33 वर्ष, निवासी गुम्मा, थाना पुसपाल को गिरफ्तार कर आज शुक्रवार न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।जहां से उसे न्यायिक अभिक्षा में जेल भेज दिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार