बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों ‘सिंघम अगेन’ को लेकर सुर्खियों में हैं. रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी का पार्ट भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. अजय देवगन की फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है. ‘सिंघम अगेन’ के बाद अब अजय देवगन की पॉपुलर फिल्में ‘दृश्यम’, ‘शैतान’ और ‘गोलमाल’ के सीक्वल दर्शकों के सामने आएंगे.
अजय देवगन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिए. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मशहूर फिल्म के सीक्वल को लेकर टिप्पणी की. अजय देवगन ने कहा कि ‘शैतान 2’ और ‘दृश्यम 3’ पर काम चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 4 और फिल्मों का सीक्वल आएगा. उन्होंने कहा, “फिलहाल ‘शैतान 2’ की कहानी पर काम चल रहा है. मेरी एक टीम दृश्यम के अगले भाग पर भी काम कर रही है.” ‘दृश्यम 3’ और ‘शैतान 2’ के साथ-साथ अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘धमाल’ और ‘गोलमाल’ के सीक्वल भी आएंगे.
अजय देवगन की ‘दृश्यम’ 2015 में रिलीज हुई थी. इसके बाद इस फिल्म का सीक्वल 2022 में रिलीज किया गया. अब फैंस भी खुश हैं क्योंकि ‘दृश्यम 3’ जल्द ही स्क्रीन पर आएगी. 2024 में आई अजय देवगन और आर माधवन की शैतान को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. दर्शकों को इस फिल्म के सीक्वल का भी इंतजार था.
इसी बीच फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में रोहित शेट्टी ने पूरे बॉलीवुड पर कब्ज़ा कर लिया है. इस फिल्म की स्टारकास्ट अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ, दीपिका पादुकोण हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ का कलेक्शन किया है.
हिन्दुस्थान समाचार