नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज झारखंड विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे. शाह की आज झारखंड में होने वाली जनसभाओं का विवरण भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा किया है.
भाजपा के अनुसार, पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज दोपहर 12 बजे सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के आदित्यपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से वो सिमगेडा विधानसभा क्षेत्र जाएंगे. शाह इस विधानसभा क्षेत्र के पालकोट में अपराह्न दो बजे रैली में जनता से मुखातिब होंगे. भाजपा नेता यहां के बाद तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे. वो अपराह्न 3ः30 बजे स्थानीय मारधान स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार