जगदलपुर: जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन 15 नवम्बर काे पूरे प्रदेश भर में वृहद स्तर पर किया जा रहा है. इसे लेकर जनजातीय गौरव दिवस पर जिलास्तर पर होने वाले आयोजनों में राज्य सरकार के मंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री, सांसद और वरिष्ठ विधायकों को मुख्य अतिथि बनाया गया है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने मुख्य अतिथियों की सूची जारी की है। इस सूची में बस्तर संभाग मुख्यालय के मुख्य आयाेजन के लिए मंत्री केदार कश्यप को मुख्य अतिथि बनाया गया। वहीं बस्तर सांसद महेश कश्यप, जगदलपुर विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, चित्रकूट विधायक विनायक गोयल, बस्तर के कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, महापौर साफिरा साहू को विशिष्ट अतिथि हाेंगे। इसके साथ ही समस्त जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्य सरपंच, पंच, नगर पालिका, नगर पंचायत के सदस्य सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा। जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित जनजाति गौरव दिवस के तय कार्यक्रम के अनुसार श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल जगदलपुर में प्रातः 10:30 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी.
हिन्दुस्थान समाचार