जगदलपुर: बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज गुरुवार को धरमपुरा स्थित महात्मा गांधी महिला एवं बाल कल्याण संस्थान में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव शामिल हुये. बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी बालिका आश्रम में छोटे छोटे बच्चों ने आकर्षक और मनमोहक प्रस्तुति दी। छोटे बच्चों ने डांस, फैंसी ड्रेस, कविता एवं अन्य प्रस्तुति दी। अतिथियों ने बच्चों के सार्थक प्रयास की सराहना की.
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किरण देव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जंयती पर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस की सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्हाेने कहा कि महात्मा गांधी महिला एवं बाल कल्याण संस्थान सन् 1975 से लगातार संचालित है. संस्थान में लगातार बच्चों को शिक्षा प्रदान किया जा रहा है. संस्थान में 10 बाल-बाड़ी संचालित हो रही है. बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने आकर्षक व शानदार प्रस्तुति दी है. सभी बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं, संस्था को सही ढंग से संचालित करने के लिए शासन स्तर पर चर्चा कर सार्थक प्रयास किया जायेगा. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष केएम नायडू, विद्याशरण तिवारी, मनोहर तिवारी, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, बीईओ मानसिंह भारद्वाज, अखिलेश मिश्रा, सचिव अंजूम खान एवं संस्था के शिक्षक उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार