UPPSC: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा एक ही दिन में कराने का निर्णय लिया है.
प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों की ‘वन डे वन एग्जाम’ की मांगों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीपीएससी को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने का निर्देश दिया था. इसके बाद यूपीपीएससी ने यह निर्णय लिया है. अब पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिवस में कराया जाएगा.
इसके साथ ही RO/ARO (प्रा.) परीक्षा-2023 के लिए आयोग ने समिति का गठन किया है. समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से परीक्षा की तैयारी कर रहे बड़ी संख्या में छात्र प्रयागराज में धरना दे रहेे थे.
क्या है पूरा मामला ?
उत्तर प्रदेश की लोक सेवा आयोग ने PCS प्रीलिम्स 2024 और RO-ARO प्रीलिम्स 2023 प्ररिक्षाओं को दो दिन के अंदर, 2 शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया था. लेकिन सभी छात्रों की मांग यह थी कि PCS प्रीलिम्स 2024 और RO-ARO प्रीलिम्स 2023 की प्रारंभिक परिक्षाओं को पहले की तरह एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराया जाए. सभी का कहना यह था कि 2 दिन परिक्षा कराए जाने पर होने वाले नॉर्मलाइजेशन से उनका नुकसान होगा.