नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भी दूषित हवा ने सितम ढाया। सुबह राजधानी घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई. सुबह 7ः00 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक ( एक्यूआई) 441 दर्ज किया गया.
देश की राजधानी में एक्यूआई 400 से 500 के बीच है. कई इलाकों में एक्यूआई 450 पार चला गया। इससे लोगों को सांस के मरीजों की मुश्किल बढ़ गई. प्रदूषण के बदतर हालात को देखते हुए आज से ग्रैप का तीसरा चरण लागू किया गया है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सुबह 7ः00 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 441 दर्ज किया गया. सुबह 6.30 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर दृश्यता लगभग 500 मीटर रही. आनंद विहार में एक्यूआई 441, नरेला में 429, पंजाबी बाग में 443 और नजफगढ़ में 403 दर्ज किया गया. वहीं, अशोक विहार में 440, आया नगर में 417, बवाना में 455, बुराड़ी में 383, चांदनी चौक में 347, द्वारका सेक्टर-8 में 444, आईजीआई एयरपोर्ट में 446, दिलशाद गार्डन में 369, आईटीओ में 458 और जहांगीरपुरी में एक्यूआई 458 दर्ज किया गया.
उल्लेखनीय है कि एक्यूआई जीरो से 50 के बीच है तो ‘अच्छा’ माना जाता है। 51 से 100 एक्यूआई होने पर ‘संतोषजनक’ माना जाता है. 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ माना जाता है. अगर एक्यूआई 201 से 300 के बीच हो तो उसे ‘खराब’ माना जाता है. यह 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
हिन्दुस्थान समाचार