नई दिल्ली: गुरु नानक जयंती आज मनाई जा रही है। गुरु नानक देव की जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने लोगों को शुभकामनाएं दी है. शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि महान संत परंपरा के संवाहक, सिख पंथ के संस्थापक, प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ.
उन्होंने कहा कि सत्य, करुणा एवं समानता के प्रतीक पूज्य नानक देव जी की शिक्षा सम्पूर्ण मानवता के लिए मार्गदर्शक है. उनके जीवनदर्शन शांति, मानवता और समरसता के पथ पर संपूर्ण मानव समाज को सदैव दिशा दिखाते रहेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार