बीजापुर: जिले के उसूर ब्लॉक के नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाके ग्राम कोंडापल्ली के पास नक्सलियों द्वारा बनाये गए एक 30 फीट व एक 20 फीट ऊंचे नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसूर ब्लॉक के नक्सल संवेदनशील ग्राम कोंडापल्ली में स्थापित नये कैंप से डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सल उन्मूलन अभियान पर निकली थी. अभियान के दौरान नक्सलियों के द्वारा ग्राम कोंडापल्ली के पास एक 30 फीट व एक 20 फीट ऊंचे स्मारक बनाये गये थे, जिसे आज शुक्रवार काे सुरक्षाबल के जवानों द्वारा जेसीबी की मदद ध्वस्त कर दिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार