दुर्ग/रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में शनिवार की अल सुबह एक आरोपित ने अपने नाबालिक दोस्त के साथ मिलकर एक युवक को मार डाला। बताया जाता है कि आरोपित अपने साथियों के साथ सुबह ठेले पर चाय पी रहे थे, तभी वहां मौजूद एक युवक उन्हें देखकर हंसने लगा। जिससे नाराज होकर आरोपितों ने उस पर चाकू से कई वार किया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामला रामनगर मुक्तिधाम के छठ तलाब के पीछे का है। मृतक युवक की पहचान जामुल निवासी रोहित सिंह (24 वर्ष )के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपतों ने रोहित सिंह नामक युवक की हत्या की है। चाय दुकान के पास हुई घटना के तुरंत बाद मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे पर लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दोनों आरोपितों को छावनी पुलिस ने पावर हाउस रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया है ।दोनों भागने की फिराक में थे।
छावनी क्षेत्र के थानेदार चेतन चंद्राकर ने बताया कि मृतक राहुल सिंह जामुल का रहने वाला था। सूचना पर वह अपनी टीम के साथ स्थल पर पहुंचे थे। इस मामले में एक संदेही जय मार्कण्डेय और एक नाबालिग को पकड़ा गया है।उनसे पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार