बलौदाबाजार। जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के मुख्य मंच से आज शनिवार को तीन ग्राम पंचायत को सम्मानित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत हरिनभट्ठा ,बनसांकरा एवं ढाबाडीह शामिल है। भाटापारा विधायक इंद्र साव एवं कलेक्टर दीपक सोनी ने तीनों गांव के प्रतिनिधियों अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि नल जल योजना का सफल क्रियान्वयन ग्राम पंचायत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रदान करने में मदद करेगी।
‘हर घर जल’ योजना के तहत गांव में किए गए प्रमुख कार्य: जैसे कि पाइपलाइन बिछाना, ओवरहेड टैंक का निर्माण, प्लेट फार्म एवम टैप कनेक्शन का निर्माण कर गांव वालो को सौपा गया तथा गांव में एफटीके किट के माध्यम से नियमित पेयजल का जांच किया जाता है ताकि जल में किसी प्रकार की गुणवत्ता में कमी ना हो साथ ही साथ योजना के नियमित संचालन और रखरखाव केलिए गांव में पंप ऑपरेटर भी नियुक्ति किया गया हैं।
बनसाकरा के सरपंच अभिषेक साहू ने कहा, “यह सम्मान हमारे ग्राम पंचायत के लिए एक बड़ा सम्मान है। हम नल जल योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए अपने पूरे गांव की ओर से शासन को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं। नल जल योजना का सफलतापूर्वक समापन होने पर आभार प्रकट किया। इसी तरह ढाबाडीह ग्राम पंचायत के सरपंच गिरधर साहू ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व और अथक प्रयासों के कारण ही यह महत्वपूर्ण परियोजना समय पर पूरी हो पाई है।
ग्राम पंचायत हररिनभट्टा के सरपंच रंजीत सोनवानी ने कहा कि जल जीवन मिशन हर घर जल सिंगल विलेज विलेज योजना के तहत उच्च स्तरीय पानी टकी निर्माण सहित ग्राम में पाइपलाइन का विस्तार किया गया है। नियमित सुबह और शाम शुद्ध पेयजल मिल रहा है।
इस योजना के पूर्ण होने से ग्रामवासियों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। अब ग्रामवासी स्वच्छ पेयजल प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा और समय की बचत होगी। उक्त कार्यक्रम में शामिल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से कार्यपालन अभियंता मनोज कुमार ठाकुर, एसडीओ कन्हैया लाल देवांगन सहायक अभियंता हरि शंकर कौशल एवं जिला समन्वयक राजकुमार कोशले, मनोज कुमार राठौर, उत्कर्ष कावले, मंजु गायकवाड़, पुष्पलता सरताजे संगीता मसीह ललित ध्रुव उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार