रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर धान खरीद का महाअभियान सुगमता से जारी है. राज्य में धान खरीद के पांचवें दिन 18 नवंबर तक लगभग 2.6 लाख मीटरिक टन धान की खरीद हो चुकी है. राज्य के 46967 किसानों ने अब तक धान बेच चुके है। धान खरीद का यह महाअभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी.
प्रदेश के विभिन्न जिलों में साेमवार काे लगभग 1 लाख 12 हजार मीटरिक टन धान की खरीद हुई है.18 नवंबर काे 24582 किसानों ने धान बेचा है. राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है.
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज मंगलवार काे बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है. इसमें 1.42 लाख नए किसान शामिल है. 18 नवम्बर के लिए कुल 27111 टोकन जारी किए गए थे. आगामी दिवस के लिए 23791 टोकन जारी किए गए है.
हिन्दुस्थान समाचार