रायपुर: छत्तीसगढ़ में ठंड शुरू हो गई है. रायपुर के माना क्षेत्र में पारा ढाई डिग्री नीचे गिर गया है वहीं सरगुजा जिले में पारा सामान्य से 3.6 डिग्री नीचे गिर गया है.बस्तर में भी रात का पारा डेढ़ डिग्री लुढ़क गया है. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 9.7 डिग्री तक पहुंच गया है.
मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में मध्य इलाके को छोड़कर उत्तर तथा दक्षिण के हिस्से में पारा डेढ़ से तीन डिग्री तक लुढ़का है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश का न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे जा चुका है. अंबिकापुर सबसे ठंडा है,यहाँ तापमान 9.7 डिग्री रिकार्ड किया गया है। अनुमान है कि 23 और 24 नवंबर के बाद ठंड स्थिर होगी।इस दौरान हवा का रुख बदलेगा और माह के अंतिम सप्ताह में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी.
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों में तापमान 5-6 डिग्री तक गिर सकता है और सरगुजा संभाग में शीत लहर चल सकती है. वर्तमान में प्रदेश का औसत तापमान 13-16°C है, जो अगले सप्ताह 6-10°C तक पहुंच सकता है. उत्तरी ठंडी हवाओं और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से नवंबर के अंत में ठंड बढ़ने की उम्मीद है।अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 9.7 डिग्री तक पहुंच गया है. यहां न्यूनतम तापमान समान्य से 3.6 डिग्री तक कम हो गया है. पेंड्रा, कोरिया और नारायणपुर में अधिकतम तापमान 26.9 और न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा दुर्ग का पारा समान्य से 4 डिग्री तक गिर गया है.
हिन्दुस्थान समाचार