नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, ” देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.”
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कांग्रेस ने भी इंदिरा गांधी का स्मरण कृतज्ञता जताई. कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, ” साहस, शक्ति, समर्पण और संकल्प की पर्याय भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर कोटिश: नमन. ”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सुबह राजघाट के पास स्थित इंदिरा गांधी के स्मारक शक्ति स्थल पहुंच कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. खरगे ने एक्स पर लिखा,” करोड़ों भारतीय ‘भारत की लौह महिला’ श्रीमती के जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे. इंदिरा गांधी आजीवन संघर्ष, साहस और गतिशील नेतृत्व की प्रतीक थीं, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया. उन्होंने भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया.”
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: प्रदेश में ठंड शुरू ,अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री तक पहुंचा