नागपुर: महाराष्ट्र में आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मनाया जा रहा है. राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत ने आज सुबह 7 बजे नागपुर के महल स्थित भाऊजी दफ्तरी स्कूल के बूथ में मतदान किया.
महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीटों पर आज एक चरण में मतदान हो रहा है. सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ मुंबई के पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घरों से निकलें और वोट डालने की जिम्मेदारी निभाएं. अभिनेता अक्षय कुमार और राजकुमार राव ने भी मतदान कर इस पर्व में हिस्सा लिया.
हिन्दुस्थान समाचार