Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में आज वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं.राज्य के कई दिग्गज नेताओं की साख दावं पर लगी है. इन बड़ें नेताओं में शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस का नाम शामिल है. महाराष्ट्र में मतदान की अभी धीमी रफ्तार देखने को मिल रही है. यहां पर दोपहर 1 बजे तक 32.18 प्रतिशत लोग वोट डाल चुके हैं. जबकि झारखंड में 1 बजे तक 47.92 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.
तो वहीं, सुबह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 प्रतिशत व झारखंड में 31.37 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. इससे पहले महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक 6.61 प्रतिशत और झारखंड में 12.71 प्रतिशत मतदान डाले गए हैं.
राज्य में बीजेपी 149, शिवसेना 81 और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. विपक्षी गठबंधन की बात करें तो, कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और एनसीपी (SP) ने 86 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. 50 से ज्यादा सीटों पर दोनों शिवसेना के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ हैं जबकि 37 निर्वाचन क्षेत्रों में दोनों पवार ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 जिलों के 38 विधानसभा सीट पर बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. दूसरे चरण में 14,218 बूथों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता और कड़े इंतजाम किए गए है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया कि 38 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. उन्हाेंने बताया कि सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनी, जैप की 60 कंपनी के अलावा जिला बल और होमगार्ड के 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. इस चरण में कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकि 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.
इन सीटों के लिए शुरू हुआ मतदान
राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री साय आज दिल्ली में राज्य सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल