रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 12 जिलों की 38 सीटों पर बुधवार को मतदान जारी है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि 38 सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 31.37 प्रतिशत मतदान हुआ है. बोकारो से 27 .72, देवघर में 32.84, धनबाद में 28.02, दुमका में 33.05, गिरिडीह में 31.56, गोड्डा में 33.39, हजारीबाग में 31.04, जामताड़ा में 33.78, पाकुड़ में 35.15, रामगढ़ में 33.45, रांची में 34.75 और साहिबगंज में 30. 90 प्रतिशत मतदान हुआ है.
हिन्दुस्थान समाचार