धमतरी: नगर निगम धमतरी के 40 वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के द्वितीय चरण आवास 2.0 को लेकर सर्वे किया जा रहा है. जिसमें आय – जाति प्रमाण पत्र की बाध्यता होने से हितग्राहियों को काफी परेशानी हो रही है.
निगम के बठेना वार्ड, बांसपारा वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड और अंबेडकर वार्ड में 19 नवंबर को शिविर लगाया गया था. शिविर में मौजूद निगम कर्मचारी ने बताया कि जो पहले आवास का फार्म भरे थे उसमें कुछ प्रमाण पत्र की कमी से रूके थे. अभी सर्वे में फिर से आनलाइन फार्म के साथ अनिवार्य सभी दस्तावेज देना होगा. महात्मा गांधी वार्ड की मथुरा यादव 55 वर्ष और सीता सोनकर 52 वर्ष ने बताया कि घर द्वार नहीं करके प्रधानमंत्री आवास का फार्म पहले भरे थे. लेकिन अभी तक आवास की स्वीकृति नहीं मिली है. अभी फिर से सर्वे हो रहा है जहां आनलाइन फार्म में आय और जाति प्रमाण पत्र मांग रहे है. इस उम्र में कहां से आय – जाति प्रमाण पत्र लाएंगे.
अपने नाना का आवास फार्म भरने आए धर्मेंद्र सोनकर ने बताया कि उनके नाना 80 वर्ष के है. उनका आय और जाति प्रमाण पत्र नहीं होने से फार्म जमा नहीं हो रहा है. रेवती सोनी 35 वर्ष ने बताया कि चार – पांच माह पहले फार्म भरे थे. अभी नए नियम के अनुसार फिर से फार्म भर रहे है. महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद ईश्वर सोनकर ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के कारण हितग्राहियों को परेशानी हो रही है. शासन से जाति प्रमाण पत्र की शिथिलता के लिए प्रयास करेंगे. नगर निगम धमतरी में 15 नवंबर से प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 के लिए हितग्राही सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए आय – जाति प्रमाण पत्र (सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी) स्वयं के नाम से भूमि संबंधित दस्तावेज ( पट्टा, ऋण पुस्तिका, बी 1), परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, निकाय क्षेत्र में 31 अगस्त 2024 से पूर्व से निवासरत होने संबंधित दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पास बुक, राशन कार्ड और नोटरी कृत स्टांप में शपथ पत्र जमा करना होगा.
हिन्दुस्थान समाचार