जगदलपुर: बस्तर ओलम्पिक 2024 के तहत जिलास्तरीय आयोजन 21 एवं 22 नवंबर को होगा. पूर्व में उक्त जिलास्तरीय स्पर्धा 18 एवं 19 नवम्बर को नियत किया गया था. अब जिलास्तरीय बस्तर ओलम्पिक के तहत विकासखण्ड के दल को 21 नवम्बर को प्रातः 10 बजे तक इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम जगदलपुर में उद्घाटन समारोह के लिए उपस्थित करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
खेल अधिकारी जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड स्तर के विजेता खिलाड़ियों की सूची निर्धारित प्रपत्र में नियत तिथि तक सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण जगदलपुर को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाने कहा गया है. साथ ही प्रतियोगित्ता सम्पादन कराने हेतु सम्बन्धित व्यायाम शिक्षकों की सेवाएं सुनिश्चित किए जाने तथा स्वास्थ्य सुविधाएं हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार