जगदलपुर: बस्तर संभाग में तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है, इसके चलते ग्रामीण इलाकाें में कड़ाके की ठंड़ रही है. आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. आज बुधवार को न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री रिकॉर्ड किया है. जबकि रविवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गय था. ऐसे में दाे दिन में तापमान में लगभग 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की है. सुबह कोहरा छाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, कोहरा छाने से मौसम खुशनुमा लग रहा है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर से ठंडी हवा का आना शुरू हो गया है. इसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है. आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है, हवा में नमी का प्रतिशत 44 रहा, जिसके चलते मौसम शुष्क बना हुआ है.
हिन्दुस्थान समाचार