CBSE Exam Datesheet 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. 10वीं कक्षा की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं की परीक्षा 04 अप्रैल तक चलेगी. सीबीएसई ने शेड्यूल जारी करते हुए कहा है कि छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तिथियां तय की गई हैं.
इसमें विशेषकर 12वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन की तारीख को ध्यान में रखा गया है. वैसे कोशिश की गई है कि प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन से पहले ही परीक्षाएं पूर्ण करा ली जाएं. साथ ही दो विषयों के पेपर एक ही दिन ना पड़ें, इसको लेकर भी सजगता बरती गई है.
बोर्ड की ओर से बताया गया है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि परीक्षा शुरू होने से 12 हफ्ते (86 दिन) पहले तारीखें घोषित की गई हैं. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर डेटशीट 2025 को देख सकते हैं. 10वीं की परीक्षा के कुछ पेपर को छोड़कर अन्य सभी परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से लेकर 01:30 बजे तक आयोजित होंगी.
इसी प्रकार 12वीं की परीक्षाएं भी कुछ पेपर को छोड़कर सुबह 10:30 बजे से 01:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. 10वीं कक्षा की परीक्षा अंग्रेजी के पेपर से शुरू होगी, जो 18 मार्च को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा के साथ समाप्त होगी. वहीं, 12वीं की परीक्षा फिजिकल एजुकेशन के पेपर से शुरू होकर 04 अप्रैल को साइकोलॉजी की परीक्षा के साथ समाप्त होगी.
10वीं कक्षा की परीक्षा तिथियां-
इंग्लिश कम्युनिकेटिव / इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर – 15 फरवरी, 2025
साइंस- 20 फरवरी, 2025
फ्रेंच / संस्कृत- 22 फरवरी, 2025
सोशल साइंस- 25 फरवरी, 2025
हिंदी कोर्स ‘ए’ / ‘बी’- 28 फरवरी, 2025
मैथमेटिक्स- 10 मार्च, 2025
इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी- 18 मार्च, 2025
12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियां-
शारीरिक शिक्षा- 15 फरवरी, 2025
फिजिक्स- 21 फरवरी, 2025
व्यवसाय अध्ययन- 22 फरवरी, 2025
भूगोल- 24 फरवरी, 2025
केमिस्ट्री- 27 फरवरी, 2025
गणित- मानक / एप्लाइड गणित – 8 मार्च, 2025
इंग्लिश इलेक्टिव / इंग्लिश कोर- 11 मार्च, 2025
अर्थशास्त्र- 19 मार्च, 2025
राजनीति विज्ञान- 22 मार्च, 2025
बायोलॉजी- 25 मार्च, 2025
लेखांकन- 26 मार्च, 2025
इतिहास- 1 अप्रैल, 2025
मनोविज्ञान- 4 अप्रैल, 2025
हिंदुस्थान समाचार