PM Narendra Modi Congratulated Indian Hockey Team: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी.प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक्स हैंडल पर पोस्ट कर खुशी जताते हुए देश की टीम को बधाई दी.
उन्होंने लिखा, ”एक अभूतपूर्व उपलब्धि! हमारी हॉकी टीम को महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई.उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया.उनकी सफलता कई आगामी एथलीटों को प्रेरित करेगी.”
उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को दमखम दिखाते हुए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम किया.फाइनल मैच में चीन को 1-0 से हराकर भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा.राजगीर के मैदान पर खेला गया यह मैच भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक बन गया.
फाइनल मैच में पहला और निर्णायक गोल दीपिका ने तीसरे क्वार्टर के दूसरे मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से किया.दीपिका का यह टूर्नामेंट में 11वां गोल रहा, जिससे टीम इंडिया को बढ़त मिली.इसके बाद भारतीय डिफेंस लाइन ने जबरदस्त खेल दिखाया और चीन को बराबरी का मौका नहीं दिया.
हिंदुस्थान समाचार